नोएडा: तीन दिवसीय राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का भव्य समापन, आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों की चमक

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (8 नवंबर 2024): नोएडा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2024 का आज भव्य समापन हुआ, जिसमें पूरे शहर का आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सज गया। इस महोत्सव ने न केवल पतंगबाजी की कला को बढ़ावा दिया, बल्कि विभिन्न संस्कृतियों को एक मंच पर लाने का काम भी किया। देशभर से आए पतंग प्रेमियों और कलाकारों ने इस आयोजन में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

समापन समारोह में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम., आईएएस और एसीओ संजय खत्री, आईएएस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस आयोजन में 1,000 से अधिक स्कूली बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें स्फीयर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा। तीन दिनों तक चले इस महोत्सव में विभिन्न श्रेणियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें समग्र चैम्पियनशिप, रिंग काइट, भारतीय पारंपरिक ट्रेन पतंग, स्पोर्ट्स काइट और शो काइट जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं।

इस महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया। टीम ओडिशा ने समग्र चैम्पियनशिप में, टीम केरल और लक्षद्वीप ने रिंग काइट चैंपियनशिप में, टीम राजस्थान ने भारतीय पारंपरिक ट्रेन पतंग चैंपियनशिप में, टीम गुजरात ने स्पोर्ट्स काइट चैंपियनशिप में और टीम कर्नाटक ने शो काइट चैंपियनशिप में जीत हासिल की। मुख्य अतिथि डॉ. लोकेश एम. ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि यह महोत्सव कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही विविध संस्कृतियों के बीच एकता को भी उजागर करता है।

महोत्सव के दौरान, पतंगबाजी के शौकीनों को एक मंच पर लाने के साथ-साथ, यह आयोजन एक साझा उत्साह और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का प्रतीक बना। इस महोत्सव ने यह संदेश दिया कि पतंगबाजी केवल एक खेल नहीं है, बल्कि यह रचनात्मकता, एकता और सांस्कृतिक विविधता का उत्सव है, जिसे हम सभी मिलकर नई ऊँचाइयों पर ले जा सकते हैं।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।