सेक्टर-34 में सफाईगिरी अभियान: नोएडा को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का संकल्प

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (9 नवंबर 2024): नोएडा प्राधिकरण द्वारा शनिवार को सेक्टर-34 में सफाईगिरी अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों, आरडब्लूए सदस्यों और प्राधिकरण के अधिकारियों ने भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य नोएडा को और अधिक स्वच्छ और सुंदर बनाना है, ताकि यह शहर साफ-सफाई और हरियाली में एक मिसाल बने।

इस अभियान के दौरान फ़ेडरेशन ऑफ़ आरडब्लूए सेक्टर-34 के अध्यक्ष के.के. जैन ने नोएडा प्राधिकरण की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि प्राधिकरण के अधिकारियों का सहयोग निरंतर मिल रहा है। इसी कारण सेक्टर-34 में लगातार सुधार हो रहे हैं और यह क्षेत्र अपनी एक अलग पहचान बना रहा है।

फ़ेडरेशन के महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने सेक्टर-34 के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें भी रखीं। उनकी मांगों में वेंडर ज़ोन को सीमित करना और सही ढंग से लागू करना, शुक्रबाजार को सर्विस रोड में स्थानांतरित करना, बड़े सिंचाई नाले को कवर करना, अपार्टमेंट्स की आंतरिक सड़कों की रिसर्फेसिंग, पार्कों में उचित लाइटिंग और फाउंटेन की स्थापना, तथा सेक्टर की मार्केट का सौंदर्यीकरण शामिल था।

इस सफाईगिरी अभियान में नोएडा प्राधिकरण के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। जन स्वास्थ्य विभाग से परियोजना अभियंता गौरव बंसल, उद्यान विभाग के निदेशक आनंद मोहन सिंह, वर्क सर्किल के वरिष्ठ प्रबंधक पारसनाथ सोनकर, जल/सीवर विभाग से वरिष्ठ प्रबंधक प्रेम सेन, और विद्युत यांत्रिकी विभाग के सुनील कश्यप ने भी अभियान में भाग लेकर अपने-अपने विभागों की ओर से आवश्यक कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया।

आरडब्लूए के अध्यक्ष के.के. जैन, महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा, देवेंद्र वत्स, कर्नल अतुल सरीन, एम.सी. भारद्वाज, कर्नल शेखर शर्मा, सुरेंद्र महाजन, आर.पी. प्रजापति, संजीव महतो, और आर.पी. वर्मा सहित कई स्थानीय निवासी इस अभियान में शामिल हुए और सफाई कार्य में सहयोग दिया।

नोएडा प्राधिकरण की इस पहल को स्थानीय निवासियों ने सराहा और इसे एक सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास न केवल शहर को स्वच्छ बनाएंगे, बल्कि सभी नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएंगे।

नोएडा को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के इस संकल्प के साथ, सभी ने इस दिशा में मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।