नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (10 नवंबर 2024): नोएडा के थाना सेक्टर-142 पुलिस और सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आज सुबह एक मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया।

घटना का विवरण

10 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-145 के पास हिण्डन पुस्ता रोड किनारे दो संदिग्ध लोग खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और सर्विलांस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्धों से पूछताछ की कोशिश की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश रोहित कुमार (25) घायल हो गया। पुलिस ने रोहित के साथी अनिल कुमार (22) को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

बरामद सामान और पूछताछ

पुलिस ने बदमाशों के पास से एक ई-रिक्शा, हीरो होण्डा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 10,000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, और एक अवैध देशी तमंचा बरामद किया। पूछताछ में दोनों ने यह स्वीकार किया कि उनके पास मिला सामान चोरी का है। बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में पुलिस ने बताया कि इसके खिलाफ दिल्ली के एमवी थेप्ट थाना में भी चोरी का केस दर्ज है।

आगे की कार्रवाई

घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि अनिल को पुलिस हिरासत में रखा गया है। थाना सेक्टर-142 में दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस अब दोनों बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर विश्वास बढ़ा है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश गया है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।