टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (11 नवम्बर 2024): सेक्टर-27 स्थित होटल फॉर्च्यून इन में शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ओखला सिटी के तत्वाधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए गए। इस पहल का उद्देश्य ज़रूरतमंद मरीजों को जीवनदायिनी ऑक्सीजन उपकरण उपलब्ध कराकर चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ बनाना है। जिनके माध्यम से कोविड-19 और अन्य श्वसन रोगों से पीड़ित मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रोटेरियन सीए संभव और शैलजा मेहरोत्रा द्वारा फेलिक्स हॉस्पिटल सीएसआर फाउंडेशन को दान किए गए हैं। . श्री कुशाग्र अवस्थी (अध्यक्ष,रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली ओखला सिटी ) ने कहा “हमारा उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर दान के साथ, हमने गरीब और वंचित लड़कियों के लिए मैमोग्राफी और सर्वाइकल कैंसर की जांच की परियोजना शुरू की है।
इस कार्यक्रम में फेलिक्स ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. रश्मि गुप्ता एवं डॉ डी के गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अपने संबोधन में डॉ. गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा समाज का आधार है, और इसे हर व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी की। डॉ. गुप्ता ने कहा कि यह रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ओखला सिटी की महान मानवीय सेवा है जिससे गरीब और वंचित लोगों को लाभ होगा और उन्होंने सभी हेल्थकेयर चैरिटी परियोजनाओं में रोटरी क्लब के साथ भागीदार बनने का वादा किया। उन्होंने यह भी कहा कि रोटरी क्लब द्वारा अनुशंसा किए जाने पर उनका फाउंडेशन गरीबों और वंचित लोगों का मुफ्त इलाज करेगा। डॉ डी के गुप्ता रोटरी क्लब के अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रॉजेक्ट जैसे ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग एवं वैक्सिनेशन के प्रोजेक्टों में भी सहयोग देने का भरोसा दिया।
सचिव रोटेरियन दीपक छाबड़ा और कोषाध्यक्ष रोटेरियन संजय बत्रा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे और उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ओखला सिटी और फेलिक्स हॉस्पिटल्स नोएडा के बीच हुए समझौता ज्ञापन की सराहना करते हुए कहा, “स्वास्थ्य सेवा में ऐसे उपकरणों का होना जरूरी है जो जरूरतमंदों को संकट के समय राहत पहुंचा सकें। यह दान केवल एक पहल नहीं, बल्कि जरूरतमंदों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अध्यक्ष रोटेरियन कुशाग्र अवस्थी ने कार्यक्रम में यह भी बताया कि रोटरी क्लब का लक्ष्य 30 जून 2025 से पहले एक लाख गर्भाशय कैंसर टीकाकरण का लक्ष्य है और इसे पूरा करने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता होगी। रोटरी क्लब ने बाल शिक्षा, आंगन वाड़ी उत्थान, गरीब बच्चों के लिए स्कूल नवीकरण और यमुना नदी की सफाई के क्षेत्र में कई बड़ी परियोजनाएं शुरू की हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।