नोएडा के जीआईपी मॉल में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड दिवस, लोक नृत्यों ने बांधा समां

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (10 नवंबर 2024): नोएडा के सेक्टर 38 ए स्थित जीआईपी मॉल में उत्तराखंड दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। हर सप्ताह आयोजित होने वाले इस साप्ताहिक कार्यक्रम में इस बार पर्वतीय कला संगम के कलाकारों ने उत्तराखंड की संस्कृति और लोक कला को जीवंत कर दिया।

रंग-बिरंगी पारंपरिक वेशभूषा में सजे कलाकारों ने उत्तराखंड के लोक नृत्यों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं। पारंपरिक पर्वतीय संगीत की धुनों पर कलाकारों के नृत्य ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इन प्रस्तुतियों ने न केवल उत्तराखंड की संस्कृति को जीवंत किया बल्कि दर्शकों के बीच उत्साह भी भर दिया।

करीब तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में, जीआईपी मॉल में उपस्थित दर्शकों ने पर्वतीय संस्कृति और लोक नृत्यों का आनंद उठाया और कलाकारों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उत्तराखंड दिवस के इस कार्यक्रम ने एक बार फिर इस पर्वतीय राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सबके सामने प्रस्तुत किया और लोगों को वहां की रंगारंग संस्कृति से जोड़ा।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।