नोएडा प्राधिकरण द्वारा देव दीपावली कार्यक्रम का भव्य आयोजन, 21 हजार दीए जलाए

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (17 नवंबर 2024): नोएडा प्राधिकरण ने इस वर्ष देव दीपावली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ सेक्टर-33 स्थित शिल्प हाट में मनाया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. लोकेश एम. के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में 21,000 दीप जलाकर दीपोत्सव का अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया गया।

दीपोत्सव का उद्देश्य और आयोजन

सीईओ ने जन सामान्य के साथ प्राधिकरण के समन्वय एवं संवाद को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस आयोजन का निर्णय लिया। इस कार्यक्रम में स्कूलों, उच्च शिक्षा संस्थानों, आईटी/आईटीईएस कंपनियों और उद्योग जगत को आमंत्रित किया गया। प्रतियोगियों ने दीयों से रंगोली और रचनात्मक कृतियों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ और अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और भजन संध्या के साथ हुआ। मुख्य अतिथि नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने सीईओ डॉ. लोकेश एम. के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने अपने उद्बोधन में देव दीपावली की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महेंद्र प्रसाद, विशेष कार्याधिकारी; वंदना त्रिपाठी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी; सतीश पाल, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी; स्वतंत्र कुमार, वित्त नियंत्रक , राज कुमार चौधरी , अध्यक्ष , नोएडा इम्प्लाइज़ एसोसिएशन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने अपने संबोधन में कहा कि, इस वर्ष पहली बार नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा वासियों के साथ इस कार्यक्रम को आयोजित किया है। सभी लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई, कई संस्थानों, औद्योगिक इकाइयों और आरडब्लूए संस्थाओं ने भाग लिया है।

सीईओ ने अपने संबोधन में बताया कि इस वर्ष सभी ने मिलकर लगभग 21 हजार से अधिक दीए देव दीपावली के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जलाए गए हैं, साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि आनेवाले समय में यह आयोजन और भव्य होगा।

प्रतिभागियों का उत्साह और सराहना

प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए सीईओ ने ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने का आश्वासन दिया। विधायक पंकज सिंह ने भी प्राधिकरण के इस प्रयास की प्रशंसा की और इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।

प्रतियोगिता और विजेताओं की सूची

दीया रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया:

स्कूल श्रेणी:

प्रतिभागी:

1. जेएसएस महाविद्या पीठ, सेक्टर-61

2. एपीजे स्कूल, सेक्टर-16

3. डीपीएस, सेक्टर-30

4. स्टेप बाय स्टेप स्कूल, सेक्टर-132

5. एमिटी इंटरनेशनल, सेक्टर-44

6. जीडी गोयनका ग्लोबल स्कूल, सेक्टर-50

7. इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल

विजेता:

1. प्रथम: डीपीएस, सेक्टर-30

2. द्वितीय: एपीजे स्कूल, सेक्टर-16

3. तृतीय: जीडी गोयनका ग्लोबल स्कूल, सेक्टर-50

आईटी/आईटीईएस कार्यालय श्रेणी:

प्रतिभागी:

1. डीएलएफ

2. असोटेक

3. भूटानी

विजेता:

1. प्रथम: भूटानी

2. द्वितीय: असोटेक

3. तृतीय: डीएलएफ

एसोसिएशन श्रेणी:

प्रतिभागी:

नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन

विजेता:

नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन

उद्योग श्रेणी:

प्रतिभागी:

1. रेडटेप लिमिटेड

2. सुपर हाउस लिमिटेड

3. जीवाईजीवाई इंफ्राडिज़ाइन प्रा. लि.

4. कामसत इंडस्ट्रीज प्रा. लि.

5. लैंसेट इंफोकॉम प्रा. लि.

6. सैब्स फ्यूचरिस्टिक्स प्रा. लि.

विजेता:

1. प्रथम: जीवाईजीवाई इंफ्राडिज़ाइन प्रा. लि.

2. द्वितीय: सैब्स फ्यूचरिस्टिक्स प्रा. लि.

3. तृतीय: कामसत इंडस्ट्रीज प्रा. लि.

ज्यूरी और पुरस्कार वितरण

प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन कला और शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों जैसे अनिल सुतार, अनिता जोशी और रानू कालरा की ज्यूरी ने किया। विजेताओं को प्राधिकरण द्वारा सम्मानित किया गया।

भजन संध्या और समापन

पीयूषा और कैलाश अनुज जैसे प्रख्यात युगल भजन गायकों ने अपने भक्ति संगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन अपने बखूबी अंदाज़ में करुणेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम के समापन पर महाप्रबंधक एस.पी. सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस भव्य आयोजन में नोएडा के कई गणमान्य व्यक्तियों, समाजसेवियों ने भाग लिया। नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन, FONRWA के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के.के. जैन, और टेन न्यूज़ नेटवर्क के संस्थापक गजानन माली , त्रिलोक शर्मा जैसे विशिष्ट व्यक्तित्वों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। देव दीपावली के इस आयोजन ने अंधकार पर प्रकाश की विजय और धर्म की महत्ता का संदेश देते हुए जनमानस में नया उत्साह जगाया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।