“नेकी का डब्बा” फाउंडेशन ने गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव पर जरूरतमंदों को भोजन कराकर किया सेवा कार्य

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (17 नवंबर 2024): गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर, ‘नेकी का डब्बा’ फाउंडेशन ने एक बार फिर अपनी समाजसेवा की अनूठी पहल “नेकी का दोना-पत्तल” के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा की। इस आयोजन के दौरान लगभग 300 जरूरतमंदों को भोजन प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की संयोजिका उर्वशी मसंद ने बताया कि यह पहल कई वर्षों से चल रही है और समाज के कमजोर वर्ग की सेवा में समर्पित है। संस्था ने उतरन से प्रेरणा लेते हुए “नेकी का दोना-पत्तल” मुहिम शुरू की, जिसका उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ियों और सेवा बस्तियों में रहने वाले लोगों को पोषण और सुख-सुविधाएं प्रदान करना है।

फाउंडर गिरीश चन्द्र शुक्ला ने बताया कि यह अभियान न केवल भूख मिटाने का प्रयास है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी ध्यान में रखते हुए इसे चलाया जाता है। कार्यक्रम में प्लास्टिक और थर्माकोल का इस्तेमाल करने की बजाय, पर्यावरण-फ्रेंडली सामग्री का उपयोग किया गया।

इसके अलावा, फाउंडेशन की यह पहल अब समाज में एक सशक्त संदेश दे रही है, और कई लोग अब अपने विशेष अवसरों जैसे जन्मदिन और वर्षगांठ पर इस मुहिम का हिस्सा बनकर जरूरतमंदों के बीच खुशियां बांटने का कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उर्वशी मसंद, नरेंद्र पाल सिंह, नीरज मिश्रा, रजत अग्रवाल, डी एन सेठ, कैप्टन पी एन राय, हर्षवर्धन मिश्रा, सावित्री चौधरी, कमल किशोर, संगीता, और गिरीश चन्द्र शुक्ला ने भाग लिया और इस समाजसेवा के अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया।

यह पहल न केवल भोजन वितरण की प्रक्रिया को बढ़ावा देती है, बल्कि समाज में समृद्धि और भलाई के संदेश को भी फैलाती है, जो गुरु नानक देव जी के टीचिंग के अनुरूप है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।