वाराणसी का साक्षात दर्शन नोएडा में: Pankaj Singh, MLA | Noida Authority देव दीपावली कार्यक्रम

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (17 नवंबर, 2024): नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-33 स्थित शिल्प हाट में देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें 21,000 दीप जलाकर दीपोत्सव का अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में नोएडा के विधायक पंकज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. के नेतृत्व में आयोजित इस उत्सव में स्कूलों, उच्च शिक्षा संस्थानों, आईटी/आईटीईएस कंपनियों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया। नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन, FONRWA के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।

देव दीपावली के इस आयोजन ने अंधकार पर प्रकाश की विजय और धर्म की महत्ता का संदेश देते हुए जनमानस में नया उत्साह और उमंग पैदा किया।

विधायक पंकज सिंह ने अपने संबोधन में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों, बच्चों और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा, “आते समय मैंने रंगोली देखी, जो आप सबने दीपकों से सजाई है, वह अद्भुत और अनोखी है। इन रंगोलियों से ही पता चलता है कि आपने कितनी मेहनत की है और कितना समय लगाया है।” उन्होंने यह भी कहा कि देव दीपावली का यह आयोजन काशी की देव दीपावली से प्रेरित है और इस अवसर पर सभी देवी-देवताओं का पृथ्वी पर आगमन होता है।

विधायक पंकज सिंह ने आगे कहा, “यह पर्व अच्छाई की जीत और बुराई पर विजय का प्रतीक है। हम सभी को सकारात्मक ऊर्जा की आवश्यकता है ताकि हम देश को आगे बढ़ा सकें।” उन्होंने गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश उत्सव का भी जिक्र किया और कहा कि उन्होंने हमें सिखाया कि सभी लोग बराबर हैं और हमें एक लक्ष्य की ओर साथ चलना चाहिए।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने अपने संबोधन में इस आयोजन के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “पिछले 20-25 दिनों से भारत भर में त्योहारों का सिलसिला चल रहा है, और आज देव दीपावली के इस अवसर पर हम नोएडा में भी इसे बड़े धूमधाम से मना रहे हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष पहली बार नोएडा प्राधिकरण ने इस कार्यक्रम को सार्वजनिक रूप से आयोजित किया है, जिसमें 21,000 से अधिक दीप जलाए गए हैं।

सीईओ ने सभी प्रतिभागियों की मेहनत और योगदान की सराहना की, खासकर बच्चों की, जिन्होंने ठंड में घंटों तक रंगोली बनाई और दीप जलाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में यह आयोजन और भी भव्य होगा।

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने भी देव दीपावली के महत्व को बताया। उन्होंने कहा, “यह दिन भगवान शिव द्वारा त्रिपुरासुर का वध किए जाने की याद में मनाया जाता है। इसी दिन दक्षिण भारत में कार्तिक जी का जन्म और महावीर जी का मोक्ष पर्व भी मनाया जाता है।” उन्होंने बताया कि इस आयोजन में विभिन्न स्कूलों, आईटी/आईटीईएस कंपनियों और एसोसिएशनों ने भाग लिया। जिनमें प्रमुख थे: जेएसएस महाविद्या पीठ, डीपीएस, एमिटी इंटरनेशनल, डीएलएफ, असोटेक, और रेडटेप लिमिटेड जैसे संस्थान।

इस दौरान बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोलियों और दीप जलाने की प्रतियोगिताओं को भी सराहा गया। सीईओ लोकेश एम. के नेतृत्व में यह आयोजन विशेष रूप से सोशल कनेक्टिविटी और सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देने का प्रयास था, जो निश्चित ही नोएडा वासियों के बीच एक नया उत्साह और सामूहिक भावना का संचार करने में सफल रहा।

इस भव्य आयोजन ने नोएडा में देव दीपावली को एक नया आयाम दिया, जो आने वाले वर्षों में और भी भव्य रूप से मनाया जाएगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।