श्री वार्ष्णेय समाज नोएडा ने भव्य रूप से मनाई रजत जयंती, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (17 नवंबर 2024): श्री वार्ष्णेय समाज, नोएडा ने अपनी रजत जयंती को बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ इंदिरा गांधी कला केन्द्र, सेक्टर-6 में मनाया। इस भव्य आयोजन में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली और NCR के विभिन्न स्थानों से समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

रजत जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्रोच्चारण से हुआ, जिसके बाद अक्रूरजी की मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया गया। इस पवित्र अवसर पर समाज के सदस्य और अतिथिगण एकत्रित हुए और इस आयोजन की सफलता की कामना की।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने एक अलग ही रंग जमा दिया। वार्ष्णेय समाज के बच्चों और विभिन्न एनजीओ के बच्चों ने भक्ति और देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा, प्रसिद्ध बैंड “स्पार्क मेलोडी” के कलाकारों ने मनमोहक संगीत प्रस्तुत किया, जिससे पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। संगीतकारों ने अपने गीतों से कार्यक्रम में रंगीनता और ऊर्जा का संचार किया।

कार्यक्रम में अतिथियों ने भी अपने विचार रखे और समाज के उत्थान में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सराहा। इसके बाद समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों, समाजसेवियों और प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दो व्यक्तियों को “वार्ष्णेय रत्न” से भी सम्मानित किया गया, जो समाज में अपनी विशेष पहचान बना चुके हैं।

कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट भोजन के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर आनंद लिया। इस तरह श्री वार्ष्णेय समाज की रजत जयंती का यह भव्य आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और खुशी के वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसने समाज के हर सदस्य को एकजुट होने और भविष्य में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा दी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।