NOIDA ROHIT SHARMA
नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारियो की लापरवाही के चलते नॉएडा के कुछ सेक्टर पानी के लिए तिराही इमाम करते हुए नजर आ रहे है हम कर रहे है उस हाईटेक शहर नॉएडा की जहा बड़ी बड़ी एमएनसी कंपनी है लेकिन इस नॉएडा के सेक्टर 26 और सेक्टर 12 के डब्लू ब्लॉक की जहा पर रहने वाले लोग पानी का इंतज़ार कर रहे है लेकिन नॉएडा प्राधिकरण के द्वारा पानी के टैंकर नही भेजे जा रहे है । एक नॉएडा प्राधिकरण गंगा वाटर नॉएडा वासियो को पिलाने की बात कर रहा है लेकिन पानी की पूर्ति भी देने में नॉएडा प्राधिकरण में असमर्थ नजर रहा है वही नॉएडा के सेक्टर 12 में रहने वाले संतोष ध्यानी ने अपने घर आने वाले पानी जानकारी हमारी ग्रुप टेन न्यूज़ नॉएडा पर भेजी है जिसमे कहा गया है कि घर में आने वाले पानी के हालात ऐसे है कि ना तो पिने के लायक है और ना ही और न ही घर में इस्तेमाल करने के लिए है ऐसे में प्राधिकरण के अधिकारी स्वछ पानी का दावा पिछले काफी समय करते हुए आ रहे है क्या ये ही है स्वछ पानी जो की नॉएडा प्राधिकरण देने का दावा करता है