NOIDA ROHIT SHARMA
आज के विकास गुप्ता के न्रेतत्व में मौलिक भारत ट्रस्ट तथा शहर के गणमान्य नागरिको का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी गौतम बुधनगर से उनके सेक्टर 27 नोएडा स्थित कैंप ऑफिस में मिला जिसने के विकास गुप्ता ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वो भारतीय सेना का रिटायर्ड कैप्टन है तथा सेना एवं केन्द्रीय सरकार के आतंकी निरोधी संस्थानों में बिभिन्न पदों पर कार्य करके अपनी सेवाये दे चुके है हमारा संगठन मौलिक भारत समय समय पर राष्ट्र हित के मुद्दे उठाता रहता है उसी श्रंखला में यह ज्ञापन अपने संगठन एवं समाज के महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ आपको दे रहा हूँ विकास गुप्ता जी ने जिलाधिकारी को हाल में ही हिंडन विहार सेक्टर 49 नोएडा में पकडे गये 4 नक्सलियों की तरफ दिलाया कि नोएडा तेजी के बढ़ती आबादी का शहर है तथा पूरे देश से लोग यहाँ आकर लगातार बस रहे है तथा बढ़ती आबादी के हिसाब से यहाँ पर पुलिस बल अपर्याप्त है अगर ये पकडे गये नक्सली अपने मकसद में कामयाब हो जाते तो भारी तबाही कर सकते थे ! विकास गुप्ता जी ने जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया कि त्योहारों का सीजन निकट है तथा भारी संख्या में लोग खासकर महिलाये एवं बच्चे सफ़र करके बाजारों में खरीददारी करने के लिये निकलते है ऐसे समय में सार्वजनिक स्थल जैसे माल, बाजार , बस स्टैंड और खासकर मेट्रो स्टेशन आतंकवादियो की निगाह में रहते है हाल में ही लन्दन मे आतंकी घटना का केन्द्र मेट्रो स्टेशन ही था तथा इससे पहले पेरिस एवं मेंद्रिड (Mandrid ) में भी अतंकवादियो के टार्गेट में मेट्रो स्टेशन ही थे ! ऐसे समय में केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियो के साथ नोएडा पुलिस का समन्वय बहुत जरुरी है क्यूकि मेट्रो की आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ(CISF) के पास तथा बाह्य सुरक्षा का जिम्मा नोएडा पुलिस के पास है ! प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ी करने का अविलम्ब निर्देश करे और इस विषय में यदि हमारा संगठन मौलिक भारत किसी प्रकार का कोई सहयोग प्रदान कर सके तो यह हमारे लिये राष्ट्रीय गौरव का विषय रहेगा और आशा व्यक्त की कि इस विषय पर जिलाधिकारी द्वारा अविलम्ब कार्यवाही होगी ! प्रतिनिधी मंडल में के विकास गुप्ताश्री अनुज अग्रवाल , राजेश जी , दीपक विग ,सौरभ गोविल ,दिनेश यादव,रमाकांत गर्ग, प्रशांत पटेल,रजनीश झा,नीरज शर्मा,उमेश चंद गौर,गुरमुख सिंह,गोपाल प्रसाद जी आदि शामिल रहे !