नोएडा : बैंक अधिकारी बन एक ठग ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती को 50 हजार रुपए का चूना लगा दिया। आरोप है कि आरोपी ठग ने युवती को झांसे में उनसे बैंक डिटेल हासिल कर खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिये। युवती घटना के समय सेक्टर-62 स्थित कंपनी में काम कर रही थी। युवती ने घटना की शिकायत कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस से की है।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी मौसमी राय साउथ दिल्ली में किराये पर रहती हैं। वह सेक्टर-62 स्थित एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। मंगलवार सुबह वह ऑफिस में काम कर रहीं थीं, तभी उनके मोबाइल फोन पर ठग की कॉल आई। उसने युवती से बैंक अधिकारी बन खाते से आधार नंबर लिंक न होने की बात कही। इस बहाने खाते को बंद होने से बचाने के लिए युवती से डिटेल मांग ली। ठग ने युवती के खात से 5 बार में 10-10 हजार कर 50 हजार रुपए निकाल लिये। युवती के मोबाइल फोन पर मैसेज आने के बाद ठगी का पता चला। पीडि़ता ने तुरंत कस्टमर केयर पर फोन करके कार्ड को ब्लॉक कराया। कस्टमर केयर ने बताया कि उनके खाते से निकले 50 हजार रुपए में से 30 हजार की ऑनलाइन शॉपिंग की गई है। युवती की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस मामले की जांच कर रही है