गोरखपुर काण्ड को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने आज नोएडा के सेक्टर-18 में हवन यज्ञ किया। सपा के पूर्व मंत्री व एमएलसी राकेश यादव के नेतृत्व में हवन यज्ञ किया गया एवं इस काण्ड में मृत बच्चों की आत्मा की शांति एवं परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति देने को लेकर प्रार्थना की गई। राज्य सरकार को सदबुद्वि प्रदान करने के लिए हवन किया गया।
पूर्व मंत्री व एमएलसी राकेश यादव ने कहा कि गोरखपुर काण्ड राज्य सरकार की विफलता की देन है। सरकार ने समय रहते अगर आॅक्सीजन गैस के सिलेंडरों का भुगतान कर दिया होता तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बेशर्मी की हद को पार करते हुए इस घटना की घटना पूर्व में होने का दावा कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल अपने पदों से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। नोएडा के पूर्व सपा प्रत्याशी सुनील चैधरी ने कहा कि बड़े ताज्जुब की बात हैं कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद में इस प्रकार की घटना हो रही हैं एवं राज्य सरकार लीपापोती करने में लगी हुई है। नोएडा प्रभारी बीर सिंह यादव ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में इतनी संख्या में गाय मरी होती तो ये ही भाजपा के लोग पूरे प्रदेश में बवाल मचा देते लेकिन मासूम बच्चों की मौत से इनके चेहरों पर कोई शिकन नहीं है। नोएडा विधानसभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ओमपाल राणा ने कहा कि अस काण्ड में मृत बच्चों के परिजनों को 20-20 लाख का मुआवजा दिया जाये एवं घटना की न्यायिक जांच हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जांच पर हमें विश्वास नहीं है। सरकार इस घटना को लेकर संवेदनशील नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार को गाय व मंदिर की राजनीति से ऊपर उठकर जनहित के कार्य करने चाहिए। सरकार को दिमागी बुखार को खत्म करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। हवन यज्ञ पंडित कमला प्रसाद मिश्र द्वारा संपन्न कराया गया। इस मौके पर लोहिया वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष रेशपाल अवाना, दिनेश प्रधान, देवेंद्र अवाना, वीएस चैहान, वीरपाल अवाना, लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव विकास यादव, हीरालाल यादव, महिला सभा अध्यक्ष शालिनी खारी, प्रभा यादव, नेहा पाण्डेय, पूजा पाण्डेय, छात्रसभा अध्यक्ष भगत यादव, मुन्ना आलम, मुफति मुबारक, तनवीर आलम, सतपाल, व्यापार सभा अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र अवाना, शिक्षक सभा अध्यक्ष बबलू चैहान, रामबीर यादव, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष राकेश यादव, राजेश अवाना, समर यादव, राजीव चैधरी, सागर यादव, राहुल यादव, मौ. अंसारी, हितेश शर्मा, प्रवीण शर्मा, अमित यादव, वरिष्ठ सपा नेता भरत यादव व सैयद आफाक सहित भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।