नोएडा : जहाँ एक तरफ पूरा देश आज़ादी का जश्न मनाने में व्यस्त है, वहीँ चोरों को चोरी की वारदात को अंजाम देने से फुरसत नहीं है और पुलिस इनपर नकेल कसने में लगातार विफल साबित हो रही है। हम बात कर रहे हैं, दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी नोएडा की, जहां स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चोरों ने एक बैंक और एक एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
दरअसल स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नोएडा पुलिस ने दिल्ली-नोएडा की सीमाओं पर जहाँ मुस्तैदी से अपनी डयूटी निभाई है, वही थाना सेक्टर 20 के गंगा शापिंग सेंटर में चोरों ने भी अपने हुनर का कमाल दिखाया है। चोरों ने एक बैंक और एक एटीएम से पांच AC पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि चोरों ने आईसीआईसीआई बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर सेक्टर 29 की चौकी के नाक के नीचे चोरी करती रहे और थाना 20 पुलिस सोती रही। ऐसे में सवाल उठता है कि आज ही सम्मानित हुए एसएसपी साहब कैसे इस तरह की पुलिस के साथ कानून व्यवस्था ठीक कर सकेंगे, जिस थाने के प्रभारी को अपने इलाके की घटना की ही जानकारी नही हो। वैसे सवाल थाना सेक्टर 20 के थाना प्रभारी अनिल साही पर भी उठने लाज़िमी हैं। थाना सेक्टर 20 इलाके में लगातार एक के बाद एक जिस तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, उससे अनिल साही की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल ये कि क्या बदमाशों में कानून व्यवस्था का खौफ खत्म हो गया है ? सवाल ये कि क्या खुद को हाईटेक कहने वाली नोएडा पुलिस बदमाशों के बुलंद हौसलों के आगे घुटने टेक चुकी है ? सवाल ये कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों पर क्यों कोई कठोर कार्यवाही नहीं की जाती ? ऐसे कई सवाल हैं, जिनका जवाब पुलिस प्रशासन की तरफ से दिया जाना बांकी है।