भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत कर बनाई प्राधिकरण के खिलाफ आगे की रणनीति

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण के खिलाफ महापंचायत कर आगे की रणनिति तैयार की जा रही है | साथ ही भारतीय किसान यूनियन के भानू गुट ने प्राधिकरण के खिलाफ पंचायत अभियान चला रहा है । किसान प्रतिनिधियों ने बरौला स्थित कार्यालय पर पंचायत की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि गाव गेझा में होने वाली 81 गावों की महापंचायत अब 27 अगस्त की सुबह छपरौली गांव के बरात घर में होगी। इसमें नोएडा प्राधिकरण की नीतियों के खिलाफ किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में मेघराज गुर्जर, राजेश उपाध्याय, राजेंद्र चौहान, रवि यादव, ओंकार चौहान, बीसी प्रधान आदि मौजूद रहे।