नॉएडा – हाइपरसिटी रिटेल लिमिटेड ने नोएडा में ‘हाइपर बडिंग शेफ जूनियर कॉन्टेस्ट’ के पहले चरण का समापन किया। यह युवाओं में शेफ्स के लिये अपनी पाककला रूचि को प्रोत्साहित करने और उनके किचन कौशल को प्रदर्शित करने का एक अनूठा मंच है।
इस कॉन्टेस्ट को शेफ शैलेंद्र केकड़े द्वारा जज किया गया जिसमें जूनियर शेफ्स ने हाइपरसिटी स्टोर में बड़ी भीड़ के बीच अपनी पसंदीदा डिश तैयार की। इस अवसर पर सभी शेफ ने अपनी तकनीकों, रोमांचक सामग्रियों के इस्तेमाल और उनके रहस्यों के बारे में भी बताया।
इस अवसर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये मनोज जैन (वाइस प्रेसिडेंट, विजुअल मर्चेंडाइजिंग एंड लॉयल्टी, हाइपरसिटी रिटेल (इंडिया) ने कहा, ‘हाइपरसिटी में हमने हमेशा ही होम शेफ्स में पाककला की अहमियत को सुदृढ़ किया है। इस पहल के माध्यम से हम खाना पकाने में दिलचस्पी रखने वाले बच्चों को नये-नये पकवानों को प्रस्तुत करने के लिये प्रोत्साहित करना चाहते हैं। हम पाककला की दुनिया में अगला कदम उठाने के लिये काम करने का प्रयास कर रहे हैं।’