नोएडा : नोएडा के लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एसएसपी का शिकंजा कसता नज़र आ रहा है। लापरवाही और भ्रष्टाचार के मामले में शिकायत मिलने पर एसएसपी लव कुमार द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों को सीधे निलंबित किया जा रहा है, जिससे पुलिसकर्मियों में हडकंप मचा हुआ है। ऐसे हीं एक मामले में आज एसएसपी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है, जबकि 1 पुलिसकर्मी को लाइन हाज़िर किया गया है। इन पुलिसकर्मियों को मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित व लाइन हाज़िर किया गया है।दरअसल दिनांक 09/9/ 2017 को रवि कांता चनम द्वारा अपने भाई प्रदीश चनम की गुमशुदगी के संबंध में थाना नॉलेज पार्क पर सूचना दी गई, किंतु थाना नॉलेज पार्क द्वारा नियंत्रण कक्ष को इस संबंध में सूचना नहीं दी गई, जिसके कारण अन्य थानों को गुमशुदगी की सूचना नहीं हो पायी। एक एनी मामले में दिनांक 09/9/2017 को ही थाना सेक्टर 20 अंतर्गत मुर्गा मार्केट निठारी के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, जिसे 72 घंटे तक रखने के उपरांत अंतिम संस्कार अज्ञात में करा दिया गया। गुमशुदा प्रदीश के परिजनों के द्वारा थाना सेक्टर 20 अंतर्गत प्राप्त अज्ञात शव की शिनाख्त कपड़ों व फोटो के आधार पर प्रदीश के रूप में की गई। उपरोक्त प्रकरण में थाना सेक्टर 20 व नॉलेज पार्क के बीच समन्वय ना होने के कारण मृतक प्रदीश की शिनाख्त समय से नहीं हो सकी।
प्रकरण में बरती गई लापरवाही के कारण उप-निरीक्षक किशोरी रमण, आरक्षी संजीव कुमार थाना नॉलेज पार्क, व उप निरीक्षक राकेश बाबू, प्रभारी चौकी निठारी थाना सेक्टर 20, को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा थाना प्रभारी नॉलेज पार्क अखिलेश त्रिपाठी को शिथिल पर्यवेक्षण के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।