नॉएडा : जनपद में बदलते मौसम के कारण डेंगू जैसी घातक बीमारी ने धीरे धीरे अपने पैर पसारने शुरू कर दिए , शहर में अब तक डेंगू के 11 पॉजिटिव और 80 संधिग केस सामने आये है जिसके चलते लोगो में डेंगू के प्रति भय बढ़ता जा रहा है ,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि हर बारिश ख़त्म होने के बाद डेंगू की सभावना बढ़ जाती है। और सबसे जायद मामले सितम्बर से अक्टूबर में देखने को मिलते है। जिससे महीने के आखिर तक डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगती है ,
वही पॉजिटिव रोगियो के साथ ही डेंगू के 80 संदिग्ध मामले भी सामने है। जल्द ही संदिग्धों के रक्त नमूनों के सैंपल को जिला अस्पताल में जांच के लिए भेजा जाएगा। जिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि की गई, उन मरीजों के खून के नमूने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लिए गए थे। जिसकी जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। और डेंगू की रोकथाम के लिए जिला अस्पताल ,दादरी में चार चार बेड व् बादलपुर व् भगेल में भी दो दो आरक्षित किये है ,