नॉएडा : एनसीआर में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज शहर में रात से हो रही बारिश से लोगो को उमस से राहत मिली है नॉएडा स दिल्ली सहित उत्तर भारत में 15 दिन के लिए मानसून फिर लौट आया है मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम दवाब के कारण नॉएडा एनसीआर में मौसम में बदलव आया है ,
अनुमान है 23 सितम्बर से 26 सितम्बर तक तेज बारिश हो सकती है ,और इस बार दिल्ली व् आसपास के इलाको में मानसून देर रहने की संभावना है ,जिसके चलते आने वाले दो या तीन दिन तेज बारिश होगी , उसके बाद हलकी बारिश होते रहने की संभावना रहेगी।
नॉएडा : नॉएडा एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज
