इलाहबाद की बिजली यूनिट से मिलेगी नॉएडा को बिजली

नॉएडा के औधोगिक क्षेत्र जो लगातार बिजली की समस्या से त्रस्त हो चुके है अब उनकी बिजली समस्या से निजाद दिलाने के लिये इलाहाबाद में स्थित बारा पवार प्लांट
से बिजली मिलेगी। जेपी ग्रुप के बारा पावर प्लांट प्रशासनिक अधिकारी एस. आर. सिंह ने बताया कि बिजली उत्पादन के लिये बारा पवार प्लांट में तीन इकाई लगाई गई है। एक यूनिट की क्षमता 660 मेगावाट बिजली पैदा करने की है वर्तमान समय में दो यूनिट से बिजली बनाई जा रही है इनकी क्षमता से 1320 मेगावाट बिजली पैदा की जा रही है। एक हफ्ते बाद तीसरी यूनिट से भी बिजली पैदा करना शुरू हो जायेगा। जिसके बाद नॉएडा व गाजियाबाद को 1360 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जायेगी। फ़िलहाल अभी इन औद्योगिक क्षेत्रों को 440 मेगावाट बिजली ही सप्लाई की जा रही है।

मैनपुरी के बिजलीघर से ही नॉएडा और गाजियाबाद के औधोगिक क्षेत्र की इकाइयों को अभी तक बिजली की आपूर्ति की जाती है। इसलिये ही मैनपुरी के ही बिजलीघर को 1360 मेगावाट से अधिक बिजली सप्लाई की जायेगी।