नॉएडा – पटाखों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है…सुप्रीम कोर्ट ने 1 नवंबर तक दिल्ली एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है…इस आदेश के बाद तत्काल प्रभाव से दिल्ली एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी लग गई है……यानि इस बार दिल्लीवालों को पटाखों से दूर रहना होगा….सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला दिल्ली में दीवाली के दौरान बढने वाले प्रदूषण को देखते हुए लिया गया है…
इस फैसले के पीछे भी याचिकाकर्ता अर्जुन गोपाल हैं…जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि कोर्ट पिछले साल नवंबर में जारी किए गए दिल्ली एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक वाले फैसले को दोबारा लागू करे…आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार कोर्ट ने 12 सितंबर को अपने पिछले पाबंदी वाले आदेश पर से रोक हटाते हुए पटाखों की बिक्री की इजाजत दे दी थी…लेकिन अब ठीक दीवाली से पहले एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है…इस आदेश से पटाखा बिक्रेताओं और पटाखों के शौकीनों को बड़ा झटका लगेगा। वही दूसरी तरफ कुछ राजनीती पार्टियों और कुछ समाजसेवी संस्थाओ ने सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसला स्वागत किया है।