नॉएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष व मुख्य कार्यपालक अधिकारी आलोक टंडन द्वारा सप्ताह का बुधवार का दिन शहर में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के नाम आरक्षित कर दिया गया है ।
लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के मद्देनजर नॉएडा प्राधिकरण सीईओ ने सफाई व्यवस्था को अपने वरीयताओं में शामिल किया है और लगातार सफाई व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुटे हुए नजर आते है।
आज शहर में सफाई निरिक्षण के क्रम में अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम अरुण विहार सोसाइटी एवं उसके आसपास की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। अरुण विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ अरुण विहार तथा सेक्टर 28 सेक्टर 29 सेक्टर 37 के आसपास के समस्त स्थलों नालों इत्यादि का गहन निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त सेक्टर 29 स्थित चर्च के पीछे के नाले का ब्रम्ह पुत्र मार्केट के पीछे के नाले का सिंचाई विभाग के चौड़े नाले का तथा अन्य नाले एवं स्थलों का निरीक्षण किया गया । अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय के द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर की साफ सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद किया जाए । निरीक्षण के समय राकेश कुमार मिश्रा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, राजेश कुमार सिंह विशेष कार्याधिकारी आर एस यादव वरिष्ठ परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।