नोएडा। नोएडा डाइबेटिक फोरम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन सेक्टर 33 स्थित आर्य गुरूकुल में किया गया। संस्था के पदाधिकारी पंकज जिंदल ने बताया कि नोएडा डाइबेटिक फोरम हर माह स्वास्थय जांच शिविर का आयेजन करती है हमारे ण्इस केम्प का मुख्य उददेश्य सर्दियों की शुरूआत के साथ दिल्ली एनसीआर में प्रदुषण के बढते स्तर को देखते हुए सांस की बढती बिमारियों पर जागरूकता पैदा करना हैं।
डाॅ0 एन0 के0 कौशिक ने बताया पहले सांस की बीमारियां 55 साल से अधिक उम्र में पाई जाती थीं, लेकिन आज बढ़ते वायू प्रदूषण के चलते 25 साल के युवा भी इन बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। यह स्थिति भारत के लिए चिंताजनक है। इसलिए ज़रूरी है कि सभी आयुवर्गों के लोग स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं और अपने स्वास्थ्य के लिए उचित सावधानियां बरतें।
इस स्वास्थय जांच शिविर में डाॅ0 एन0 के0 कौशिक के साथ कार्डियोलाजिस्ट डाॅ0 संजय, व फिजिशियन डाॅ0 शिखा, डाॅ0 विनोद, दन्त चिकित्सक डाॅ0 पंकज हडडी रोग विशेषज्ञ डाॅ0 कमल, ने लगभग 250 मरीजों का परीक्षण कियास इस मौके पर ईसीजी, बीपी, ब्लड शुगर आदि कि निःशुल्क जांच की गयी।