नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बृहस्पतिवार को संस्थान के छात्रों ने गीत-संगीत, नृत्य एवं अभिनय के माध्यम से आजादी के बाद बदलते हुए भारत की कहानी की प्रस्तुति दी। वहीं कार्यक्रम के दौरान संस्थान के महानिदेशक प्रो.(डॉ.) विकास धवन ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
आईएमएस की कल्चरल हेड रीना मैसी ने बताया कि आज के कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगीत से हुई। जिसके बाद संस्थान के छात्रों ने छात्रों ने अभिनय कर आजादी के बाद बदलते भारत की तस्वीर को रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्थान के छात्रों ने अपनी अदाकारी, नृत्य, संगीत एवं काव्य पाठ से कार्यक्रम में चार चांद लगाएं।