मोटर व्हीकल एक्ट के लिए जागरूकता रैली निका लकर एस पी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट सौपा ज्ञापन

नोएडा। रविवार सुबह सेक्टर 23 के बारात घर में भारतीय मानव कल्याण समिति नोएडा व कंजूमर वॉइस व नोएडा एक्स ऑफिसर वेल्फेयर एसोसियेशन द्वारा सड़क हादसों में मारे गये लोगों को और ट्रेफिक बाबा को मौन रखकर याद किया गया। इसके उपरांत मोटर व्हीकल एक्ट को राज्यसभा से पारित कर लागू करने के लिये एस पी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट को संस्थाओं ने ज्ञापन दिया और शांति पैदल मार्च निकाला।
इस दौरान एस.सी शर्मा ने बताया कि सेक्टर 23 से नोएडा स्टेडीयम गेट नंबर 4 तक जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाने से पहले एस पी सिटी अरूण कुमार सिंह ने कहा कि सड़क हादसों में जो लोग मारे गये वो बेहद दुखदायी है। हम स्मार्ट सिटी के साथ-साथ सर्माट नागरिक बनें। जहां तक हो नागरिक पुलिस का साथ देते हुये यातायात के नियमों का पालन करें जिससे पुलिस को डंडा करने की जरूरत नहीं पडेगी ना ही नागरिक को उसकी जान से हाथ धोना पडेगा। मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो हम भी चाहते हैं लेकिन नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वो इसे बिना चालान कटने के डर से नियमों का पालन करें। रैली में हिस्सा लेने वाले लोगों को उन्होंने कहा कि पुलिस चौकीदार है लेकिन जनता मालिक है। जनता को भी समय-समय पर पुलिस के कार्य को देखना चाहिये। इस दौरान अडोब चौराहा होते हुये नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 4 पर रैली का समापन्न हुआ। नोएडा स्टेडियम में भारतीय मानव कल्याण समिति नोएडा के एस सी शर्मा, नोएडा एक्स ऑफिसर वेल्फेयर एसोसियेशन के कन्हैया लाल ने सिटी मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार सिंह को सौंपा। मौके पर यातायात नियमों की जागरूकता में अपना योगदान देने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।