नोएडा। प्राधिकरण द्वारा सेक्टर- 123 में डंपिंग यार्ड बनाने के फैसले का विरोध कर रहे लोगों का धरना रविवार को भी जारी रहा। दरअसल, पिछले काफी दिनों से किसानों समेत सेक्टरवासियों ,सामाजिक संस्थाओं व् राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सेक्टर- 122 स्थित गोल चक्कर पर आनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं और डंपिंग यार्ड बनाने का विरोध कर रहे हैं।
इस अवसर पर सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष सूबे यादव ने कहा डंपिंग ग्राउंड को लेकर अभी तक अधिकारिओं की ओर से कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया है | जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक धरना जारी रहेगा | सपा के निवर्तमान महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि जनहित से जुडी समस्या के समाधान में प्राधिकरण अधिकारिओं की उदासीनता गंभीर बिषय है | जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा यह मुद्दा है इसलिए अधिकारिओं को शीघ्र निराकरण करना होगा | उल्लेखनीय है कि शहर से रोजाना करीब 350 मेट्रीक टन कूड़ा निकलता है। जिसे प्राधिकरण द्वारा सेक्टर- 138 में डाला जा रहा था। लेकिन यहां के लोगों ने इसके खिलाफ एनजीटी में याचिका दायर की। जिसपर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने यहां कूड़ा डालने पर रोक लगा दी और प्राधिकरण को कूड़ा डालने के लिए जगह नोटिफाई करने के निर्देश दिए। प्राधिकरण ने सेक्टर- 123 स्थित 25 एकड़ जमीन को कूड़ निस्तारण करने के लिए नोटिफाई किया है और अब यहां आसपास रहने वाले लोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैँ। इस धरने पर पार्टी से जुड़े लोग , सामाजिक संस्थाओ के भी भी शामिल थे।