नोएडा की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने के उद्देश्य से डीएम गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की कार्रवाई करते हुए जनता को सचेत किया जा रहा है। साथ ही पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल कुमार झा के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है । नोएडा क्षेत्र में नो पार्किंग जोन में जो गाड़ियां खड़ी हुई पाई गई उनके चालान करते हुए 72 वाहन स्वामियों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति परिवहन विभाग से की गई है ।
वही इस मामले में जिलाधिकारी ने बताया कि नगर की यातायात सुदृढ़ करने एवं उसे सुगम बनाने में समस्त नागरिकों की भी जिम्मेदारी है । अत: समस्त नागरिक इस बात को समझें और यातायात नियमों का अक्षर से पालन सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में जिला प्रशासन की ओर से इसी प्रकार की कार्रवाई निरंतर रुप से आगे भी की जाएगी । इस मामले में पुलिस विभाग, परिवहन विभाग तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा जिन वाहन चालकों के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाएगा उनके विरुद्ध भविष्य में भी और कठोर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी |