नोएडा के सेक्टर 50 सामुदायिक केंद्र में कोनरवा के द्वारा नॉएडा शहर की सभी आर० डब्लू० ए० के अध्यक्ष और महासचिवों की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में मुख्यतया नॉएडा शहर की प्रमुख समस्यायों पर विचार विमर्श किया गया | जिसमे नॉएडा को स्मार्ट सिटी बनाने, कूड़ा निस्तारण, सेक्टरों में विकास कार्यों के लिए ई-टेंडरिंग प्रकिर्या का सरलीकरण और विधुत विभाग के जर्जर खम्बों को बदलने पर चर्चा की गयी। आर० डब्लू० ए० सेक्टर 50 अध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि सेक्टर में किसी भी विकास कार्य के लिए प्राधिकरण द्वारा ई-टेंडरिंग प्रकिर्या अपनायी जाती है जिसमे करीब एक साल तक का समय लग जाता है | जिसके कारण सेक्टर में विकास कार्य अधूरे पड़े रहते है।
इसके लिए प्राधिकरण को अपनी नीति में बदलाव लाना चाहिए। सभी सेक्टरों में लगे विधुत पोल जर्जर हालत में है, जिनको मरम्मत अथवा बदलने की शीघ्र आवश्यकता है। पोलों के ऊपर लगी स्ट्रीट लाइटें पेड़ों के बीच में छिपी है,जिनका प्रकाश सड़क पर नहीं आता है। ऐसे पेड़ों की छटाई प्राधिकरण को करानी चाहिए। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मीटिंग की जाएगी और नॉएडा शहर की सभी समस्याओं का उचित समाधान कराया जायेगा। मीटिंग में कोनरवा अध्यक्ष पी० एस० जैन, बिर्गेडियर अशोक हक, अंजू पचौरी, अमित गुप्ता, जी० पी० सक्सेना, समरेश तिवारी,एन० सी० सरकार,डी० आर० जैन, प्विकास शर्मा, प्रिया सिंह और करीब 40 सेक्टरों के अध्यक्ष और महासचिवों ने हिस्सा लिया। मीटिंग उपरांत सेक्टर 50 अध्यक्ष विमल शर्मा ने उपस्थित सभी व्यक्तियों का धन्यवाद किया।