काफी दिनों से जिलाधिकारी बीएन सिंह को शिकायत प्राप्त हो रही थी कि ऑटो संचालकों के द्वारा सवारियों से अधिक किराया वसूल किया जा रहा है । इस संबंध में जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए और कार्यवाही करने के लिए कहा। परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस संबंध में निरंतर रूप से कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है।
इसी क्रम में आज एआरटीओ एस के सिंह के द्वारा 12-22 सेक्टर 15 सेक्टर 62, 63 के चौराहों पर विशेष अभियान चलाया और वहां पर पाया गया कि 18 आँटो संचालकों के द्वारा अधिक किराया वसूल किया जा रहा है । सभी 18 ऑटो को सेक्टर 62 की पुलिस चौकी में एआरटीओ एस सिंह के द्वारा सीज कर दिया गया है। एआरटीओ एस के सिंह ने बताया इस संबंध में आगे भी निरंतर इसी प्रकार कार्रवाई की जाएगी ।