नॉएडा : आईटी कर्मचारी के दस्तावेजों पर लिय ा जाली लोन, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

नोएडा, एक शख़्स ने आईटी कंपनी के लीडर से होम लोन कराने के नाम पर दस्तावेज लिए । आरोपी ने दस्तावेज का गलत इस्तेमाल कर उसके नाम पर गलत पता देकर बाइक लोन ले लिया। अब टीम लीडर के खाते से बाइक लोन के लिए हर महीने में दो हजार रुपये कट रहे हैं। पीडि़त ने इस घटना की शिकायत सेक्टर-58 पुलिस से की है। ये वाकया सेक्टर-117 स्थित यूनिटेक यूनिहोम्स निवासी विकास गुप्ता सेक्टर-62 के साथ हुआ जो एक आईटी कंपनी में टीम लीडर हैं। उन्होंने बताया कि उसने जीजा के एक परिचित सुमित यादव उर्फ अजित कुमार चौहान को 2 अप्रैल 2017 को होम लोन के लिए अपने दस्तावेज दिए थे। इसमें पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, सैलरी स्लिप, कैंसिल चेक शामिल थे। सुमित सारे कागजात के बावजूद होम लोन नहीं दिला पाया। 8 नवंबर को विकास के खाते से 2 हजार रुपये कट गए। जब उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक से पता किया तो जानकारी मिली की उसके नाम पर एचडीएफसी बैंक से 54 हजार 786 रुपये का बाइक लोन लिया गया है। जिसके किश्त की अवधि 36 महीने की है। पीडि़त को बाइक शो-रूम से पता चला कि सेक्टर-62 स्थित एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी प्रवीण कुमार द्वारा लोन कराया गया है। जब इस मामले की छानबीन हुई तब पता चला कि सुमित यादव ने विकास गुप्ता के सभी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया और पता गलत दे दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।