आवरा कुत्तों की बढ़ती संख्या आज नोएडा शहर की प्रमुख समस्या बनती जा रही है आवरा कुत्ते बच्चों एवं महिलाओं के पीछे काटने के लिए दोड़ते हैं जिसके कारण बच्चों एवं महिलाओं को चोट लगती रहती है और दूसरे कुत्ते प्रेमी आवरा कुत्तों को लिमिट से ज्यादा खाना खिलाते हैं जिसके कारण कुत्ते जहाँ तहाँ गन्दगी कर रहे हैं *जब से शहर मे आवरा कुत्तों के बंध्याकरण(sterilization) की स्कीम लागू हुई है तब से और आवरा कुत्तों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है।* कृपया मीडिया बंधुओं, सम्बंधित विभाग, अध्यक्ष एवं महासचिव (फोनरवा) से आग्रह है कि इस विषय को गंभीरता से लें और नोएडा शहर के जनमानस को आवरा कुत्तों की बढ़ती संख्या एवं हो रही समस्या से निजात दिलाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाएं।
*योगेश शर्मा*
*अध्यक्ष(RWA)*
*उद्योग विहार सै०82*
*संयुक्त सचिव(फोनरवा)*