Barking and biting dogs big menace in Smart City Noida

आवरा कुत्तों की बढ़ती संख्या आज नोएडा शहर की प्रमुख समस्या बनती जा रही है आवरा कुत्ते बच्चों एवं महिलाओं के पीछे काटने के लिए दोड़ते हैं जिसके कारण बच्चों एवं महिलाओं को चोट लगती रहती है और दूसरे कुत्ते प्रेमी आवरा कुत्तों को लिमिट से ज्यादा खाना खिलाते हैं जिसके कारण कुत्ते जहाँ तहाँ गन्दगी कर रहे हैं *जब से शहर मे आवरा कुत्तों के बंध्याकरण(sterilization) की स्कीम लागू हुई है तब से और आवरा कुत्तों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है।* कृपया मीडिया बंधुओं, सम्बंधित विभाग, अध्यक्ष एवं महासचिव (फोनरवा) से आग्रह है कि इस विषय को गंभीरता से लें और नोएडा शहर के जनमानस को आवरा कुत्तों की बढ़ती संख्या एवं हो रही समस्या से निजात दिलाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाएं।

*योगेश शर्मा*
*अध्यक्ष(RWA)*
*उद्योग विहार सै०82*
*संयुक्त सचिव(फोनरवा)*