नोएडा : नॉएडा में मोबाइल चोरो का नेटवर्क समय के साथ इंटरनेशनल लेबल तक पहुंच गया है अब मोबाइल गिरोह मोबाइल चोरी कर सीधे देश की सीमा के पार पड़ोसी देशो में बेच देते है। जिस की वजह से भारत देश की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिस हो रही है। नॉएडा से चोरी हुआ मोबाइल की लोकेशन पडोसी मुल्क पाकिस्तान के कराची में मिली। जिससे सुरक्षा एजेंसी में हलचल मच गयी है और साथ ऐसे गिरोह की तलाश कर रही है जिनका नेटवर्क आतंकवादियो से हो सकता है
घटना नॉएडा के थाना 58 की है जहा पिछले साल 2017 में बदमाशों ने सेक्टर 62 में जेपी इंस्टीयूट के छात्र सिद्धार्थ कुमार से मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। जिसके बाद सिद्धार्थ कुमार ने मोबाइल चोरी की एफआईआर थाना 58 दर्ज भी कराइ थी एफआईआर के आधार पर सिद्धार्थ को नई सिम मिल गयी। और उन्होंने नए मोबाइल में सिम डाल कर चालू कर लिया , पिछले दिनों पहले सिद्धार्थ के मोबाइल पर एक मेसेज आता है , की लुटा हुआ मोबाइल पाकिस्तान के कराची में चालू हो गया सिद्धार्थ ने तुरंत मैसेज नॉएडा पुलिस को दिखाया साथ ही सारी जानकारी बताई। तुरंत पुलिस हरकत में आयी , पुलिस ने मोबाइल ईस्तमाल करनेवाले की जानकारी प्राप्त करने कोशिश की गयी लेकिन भारत की सेक्युलर कंपिनयों से पाकिस्तान से नंबर की जानकारी देने में असमर्था दिखाई , नॉएडा पुलिस विदेश मंत्रालय से मदद लेने की कोशिश की गयी , पुलिस व् सुरक्षा एंजेंसियों को शक है कही ना कही मोबाइल चोरो गिरोह के आतंकियों से सबंध हो सकते है। और आतंकी इसी का फायदा उठाकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है।