गौतम बुद्ध नगर के नागरिकों के स्वास्थ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने तोहफा दिया है | आपको बता दे की गौतम बुद्ध नगर में दो लीवर प्रत्यारोपण केंद्र बनाए जाएंगे | दरसल स्वास्थ विभाग से हर महीने करीब 12 से 15 मरीज लीवर प्रत्यारोपण के लिए सम्पर्क करते है | लेकिन जिले सरकारी स्वास्थ सेवाओं में यह सुविधा उपलब्ध न होने के कारण प्राइवेट अस्पतालों से सम्पर्क करके इसका ऑपरेशन कराया जाता था |
जिसको लेकर स्वास्थ विभाग ने काफी समय से सरकार को इस संबंध में पत्र भी लिखा | वही जिले में
लीवर प्रत्यारोपण केंद्र बनाने को लेकर शासन ने मंजूरी दे दी है | जिसके बाद जल्द ही जिले में दो लीवर प्रत्यारोपण केंद्र बनाए जाएंगे | साथ ही इस मामले में जिले के सीएमओ डॉ अनुराग भार्गव ने बताया की जिले में
दो लीवर प्रत्यारोपण केंद्र बनेगा , इनमे सेक्टर 30 में स्थित जिला अस्पताल और ग्रेटर नोएडा स्थित मेडिकल कॉलेज शामिल है | साथ ही सेवाएं जल्द ही शुरू हो जाएगी | वही दूसरी तरफ नोएडा की बात करे तो सेक्टर 30 से सेक्टर 39 में जिला अस्पताल स्थानांतरित होने के बाद वह प्रक्रिया शुरू होगी |