नोएडा सातवां वेतन आयोग लागु होने के बाद देश के सभी सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलने लगा है , लेकिन नॉएडा अथॉरिटी के कर्मचारियों के लिए अभी तक लागु नहीं हुआ है। इसी बात से ख़फ़ा नॉएडा अथॉरिटी कर्मचारियों ने 4 अप्रैल से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। गुरुवार को उन्होंने तय किया कि अगर 3 अप्रैल तक सातवां वेतन आयोग लागू नहीं हुआ तो अगले दिन से वह काम बंद कर देंगे। अथॉरिटी कर्मचारी लंबे समय से सातवां वेतन आयोग लागू करने
की मांग कर रहे हैं। संगठन के प्रमुख कुशलपाल शर्मा का कहना है कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अपने कर्मचारियों को समय-समय पर लाभ देती रहती है लेकिन नोएडा अथॉरिटी न तो इस तरह के लाभ देती है और न ही सातवां वेतन आयोग लागू कर रही है। इसी वजह से हमने हड़ताल के संबंध में ज्ञापन दिया है। उसके बाद भी मांगें गंभीरता से नहीं ली गईं तो बेमियादी हड़ताल भी कर सकते हैं।