फ्रॉड काल से सावधान
आज दिनांक 25-03-2018 को सुबह लगभग 8:15 बजे सपा नोएडा महानगर के पूर्व छात्रसभा अध्यक्ष पिंटू यादव पर 7456948033 से काल आती है। हेलो- पहचाना ,इधर से पिंटू यादव ने कहा नहीं, फिर उसने कहा पहचानों तब पिंटू यादव ने कहा कि राघवेंद्र दुबे जी बोल रहे हो उसने कहा हाँ। पिंटू यादव से काल करने वाले ने कहा कि अपना नंबर बदल दिया है , पिंटू यादव ने कहा नहीं , पिंटू यादव ने कहा आप दूसरे नंबर से फ़ोन कर रहे हो तो उसने कहा कि हां जिओ नंबर का फायदा उठा रहा हूँ। काल करने वाले ने कहा कि मैं परेशानी में फॅसा हूँ मुझे पेटीएम से रुपये भेज दो ,पिंटू यादव ने कहा कि मैं पेटीएम नहीं चलाता हूँ तब उसने कहा कि एटीएम कार्ड से भेज दो और पासवर्ड बात दो। पिंटू यादव जो कि सर्फाबाद गांव में रहते हैं उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने फोन काट दिया। फोन काटने के बाद मुझे फोन किया और सारी घटना बताई और कहा कि मुझे संदेह हो गया कि दुबे जी तो ऐसे नहीं कह सकते। मैने जब उस नंबर पर फोन मिलाया तो उसने उठाया नहीं। मैने पिंटू यादव को कोतवाली में तहरीर देने को कहा है जिससे धोखाधड़ी करने वाले को पकड़ा जा सके। मैने यह पोस्ट सभी को सावधान करने के लिए डाली है क्योंकि इस समय फ्रॉड करने वालों का गैंग सक्रिय है। जो स्वयं कहते हैं कि पहचाना इसके बाद एक नाम आपके द्वारा बताए जाने पर हाँ कहकर ठगी को अंजाम देते हैं। फ्रॉड काल एवं ठगी करने वालों से सावधान रहें।
सादर
राघवेंद्र दुबे
निवर्तमान महासचिव एवं प्रवक्ता
सपा नोएडा महानगर