नॉएडा : एक महिला को फेसबुक पर दोस्ती करणा महंगा पड़ गया। मदद के नाम पर महिला को ठगा। मामला थाना 49 का है आरोप है कि पैसा मिलने के बाद उसका दोस्त एफबी अकाउंट बंद कर लापता हो गया। महिला ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-49 में शिकायत दी है।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से उत्तराखंड की रहने वाली एक महिला परिवार के साथ गांव अगाहपुर में रहती है। करीब दो
साल पहले उसका पति से तलाक हो गया है। महिला एक्सप्रेसवे स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। महिला के मुताबिक नवंबर, 2017 में फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती पंजाब के होशियारपुर जिले के अनिल रंधावा से हुई थी। बातचीत होते-होते उनमें घनिष्टता बढ़ गई। फरवरी में अनिल ने उससे कहा कि उसे एमटेक की फीस देने के लिए 60 हजार रुपये की जरूरत है। वह 15 दिन बाद रुपये लौटा देगा। महिला ने बताया कि उसने अनिल के बताए अकाउंट में 27 फरवरी को ऑनलाइन 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोप है कि इसके बाद आरोपित ने उसे अनफ्रेंड कर दिया। इसके बाद अपना एफबी अकाउंट भी बंद कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी की जानकारी करने की कोशिश का रही है