नॉएडा : सड़क पर रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों पर जल्द ही शिकंजा कसने जा रहा है और अगर कोई वाहन गलत दिशा में आता पाया जाता है तो उसका तुरंत चालान काटा जायेगा ,और इसके लिए अभियान भी शुरू हो चूका है ,इसके लिए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग दोनों मिलकर इस अभियान को अंजाम दे रहे है , नॉएडा व् ग्रेटर नॉएडा के क्षेत्रों में रॉन्ग साइड व् ट्रैफिक नियमो की अवहेलना करने वालो पर सख्त कारवाई की जाएंगी। खास तोर से चालान काटने के साथ साथ लोगो को बिना हेलमेट ,बिना सीट बेल्ट,व् अन्य नियमो के प्रति जागरूक करना भी है। एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा ने बताया कि नॉएडा ग्रेटर नॉएडा में 25% फीसदी हादसे ऐसे है जो रॉन्ग साइड के कारण से होते है और उन्ही से जयादा मौते होती है। हमने परिवहन विभाग के साथ मिलकर कल से ये अभियान शुरू किया है , नॉएडा ग्रेटर नॉएडा में यातायात पुलिस नियम तोडने वालो के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है , साथ ही चालान प्रक्रिया भी शुरू कर दी है , जब तक जनपद के लोग नियमो का पालन करने की आदत नहीं डालते है जबतक ये अभियान चलाया जायेगा। परिवहन विभाग के एआरटीओ एके पांडये ने बताया कि यातायात पुलिस व्
एआरटीओ के अधिकारियो ने पुरे जनपद में अभियान चलाने की मुहीम शुरू की है। जो अभीतक 258 से ज्यादा वाहनों के चालान किय गए है और कॉलिजों व् स्कूलो के आसपास के एरियो को ज्यादा फोकस किया जा रहा है क्योकि ज्यादातर छात्र रॉन्ग साइड चलते है।