नॉएडा : खेलो के जरिये अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए नॉएडा प्राधिकरण ने नई पहल की है ,और इसके लिए नॉएडा स्टेडियम को निजी हाथो में सौपने की तैयारी चल रही है ,आधिकारिक सूत्रों की जानकरी के अनुसार नॉएडा स्टेडियम में अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता कराने के लिए इसका निजीकरण कराया जा रहा है ,इसके लिए एक गाइड लाइन भी गयी है गाइड लाइन के तहत ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर निविदांए आमंत्रित की जाएगी , जो भी कम्पनी इसे लेगी उसे तमाम खेलो व् विज्ञापन आदि का पूरा अधिकार दिया जायेगा।
बताते कि नॉएडा स्टेडियम के किर्केट ग्राउंड में में अभीतक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विदेशी टीमें अभ्यास मैच खेल चुकी है इसके साथ ही स्टेडियम में किर्केट के आलावा बैडमिंटन ,टेनिस। लॉन टेनिस ,गोल्फ , व् फुटबॉल आदि की अकैडमी चल रही है , इसी को ध्यान में नॉएडा प्राधिकरण भविस्य की संभावनाएं तलाश कर रहा है। अभी जानकरी के अनुसार नॉएडा स्टेडियम से सालाना 1 करोड़ के आसपास की आय बताई गयी है जिसको नॉएडा प्राधिकरण 1 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ करने की सोच रहा है ,और इसके लिए उनके अपने ससांधन कम पड़ रहे है। अगर नॉएडा स्टेडियम निजीकरण हो जाता है तो यहाँ पर भविष्ये अन्य खेलो के साथ साथ आईपीएल के आलावा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मैचों का आयोजन भी हो सकता है।