रंजन तोमर की आर टी आई पर पुस्तिका प्रकाशित

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया अध्यक्ष श्री रोहित चहल ने लिया विमोचन

नॉएडा के युवा समाजसेवी एवं अधिवक्ता श्री रंजन तोमर द्वारा आर टी आई कानून के ऊपर लिखी गई पुस्तिका का विमोचन आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रोहित चहल द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित मुख्यालय पर किआ गया ! श्री तोमर ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा के यह पुस्तिका बाजार में बेचे जाने हेतु नहीं छपवाया गया है , बल्कि आम लोगों के सहयोग से इसे मुफ्त में बांटा जाएगा , इसे सार्वजनिक लाइब्रेरी आदियों में दान भी दिया जाएगा एवं बांटा जाएगा , पुस्तिका में किस प्रकार एक आम भारतीय आर टी आई कानून को जान सकता है , एवं उसका इस्तेमाल कर अपने एवं सामाजिक हित के कार्य कर सकता है ऐसा श्री तोमर ने समझाया है , पुस्तिका का नाम ‘ ऐ कॉमन इंडियंस गाइड टू द आर टी आई एक्ट 2005 ‘ रखा गया है , जिसका अर्थ है के कोई भी आप इंसान इस पुस्तक को पढ़ कर आर टी आई अर्थात सूचना के अधिकार अधिनियम का इस्तेमाल कर सकता है , गौरतलब है के श्री तोमर द्वारा सूचना के अधिकार कानून का इस्तेमाल कर नॉएडा की पार्किंग समस्या से लेकर , जान सुविधाओं, पंचायत प्रणाली , लोकतंत्र की कमी , घोटालों आदि को उजागर कर उन्हें दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है , साथ ही देश के राष्ट्रपति महोदय के नाम पर बने फ़र्ज़ी फेसबुक पेज को बंद करवाने का कार्य भी श्री तोमर ने आर टी आई का सहारा लेकर ही किआ , चाहे हाईवे चौड़ीकरण में पेड़ों की कटाई हो या रिज़र्व बैंक द्वारा 2 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज न लगाने की बात , या फिर ग्रह मंत्रालय से आतंकवाद सम्बन्धी जानकारी यह सब श्री तोमर ने इस कानून का इस्तेमाल कर उजागर किये ! इस दौरान श्री रोहित चहल ने कहा के आर टी आई लोकतंत्र शशक्तिकरण का एक अहम अंग है एवं ज़्यादा से ज़्यादा जनता तक इसे पहुंचाने के लिए श्री तोमर का धन्याद किआ !

For more contact
Ranjan Tomar
Advocate -Delhi High Court
09811848782