नॉएडा : स्वास्थ विभाग की तरफ से अच्छी खबर ये है अभी तक जिले में मई के तीसरे हफ्ते तक डेंगू के मरीजों में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है ,अगर पिछले साल की बात करे तो डेंगू के मरीजों में इस साल में डेंगू के मरीजों में काफी काम आकंड़े कम हो गए है। जहां स्वास्थ विभाग को चाइल्ड पीजीआई से 364 मामलो की पुष्टि हुई थी लेकिन विभाग को अभी तक कही से भी डेंगू के मामले सामने नहीं आये है.
इस बार बड़ी खासियत यह रही कि स्वास्थ विभाग समय से पहले तैयारी कर चूका था और पुरे जनपद में सफाई अभियान के दौरान जगह जगह दवाई का छिड़काव किया गया , साथ ही विभाग की तरफ से सख्त निदेश भी थे की अगर किसी भी स्थान पर लार्वा मिलता है तो विभाग की तरफ से तुरंत चालान किया जायेगा। कारवाई करते हुए स्वास्थ विभाग की तरफ अभीतक चालान काटते हुए 26 हज़ार रुपये प्राप्त किया है। और ये अभियान अभी भी चालू है स्वास्थ विभाग ने डेंगू से बचने के लिए लोगो को अपनी एडवाइजरी के जरिये कुछ खास लक्षण बताये है जैसे – तेज बुखार , सिर , आँखों व् मासपेशियो में दर्द , खसरा जैसे दाने छाती ेव हाथ के ऊपरी भाग पर निकलना ,भूख का कम लगना एव उल्टी होना आदि डेंगू के लक्षण है ऐसे लक्षण दिखाई देने पर प्रशिक्षित डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए।