नॉएडा : प्राधिकरण के सुरक्षा में आज भारी चूक हो गयी जिसमे एक शख्स पिस्टल लेकर अपर मुख्य कार्यपालक के दफ्तर में घुस गया , समय रहते है सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उस शख्स को बहार लेकर आ गए , और पूछताछ करने लगे।
जानकारी के अनुसार नॉएडा प्राधिकरण में 200 पूर्व सैनिक 25 पुलिस कर्मी तैनात रहते है और प्राधिकरण के अंदर या बहार हथियार लाना प्रतिबधित है और इसके लिए जगह जगह बोर्ड भी लगे है। लेकिन इसके बावजूद एक शख्स प्राधिकरण के कार्यलय में हथियार लेकर पहुंच गया , ये तो प्राधिकरण की सुरक्षा में सवालिया निशान लग गया है , हलाकि पुलिस ने उस शख्स से पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया है उस शख्स के लाइसेंसी पिस्टल थी। लेकिन सुरक्षा के नाम पर सवालिया निशान बयान करता है है नॉएडा प्राधिकरण में सैकड़ो सुरक्षा कर्मी कितने सचेत रहते है।