नॉएडा :विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हर वर्षकी भांति इस वर्ष भी सेक्टर ३८ ए स्थित एंटरटेनमेंट सिटीप्रांगढ में वृक्षारोपण किया गया। एंटरटेनमेंट सिटी (TGIP ,गार्डन्स गैलरिया मॉल, वर्ल्डस ऑफ वंडर पार्क ) के कर्मचारियोंके अतिरिक्त वहां मौजूद दर्शकों ने वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम के आरम्भ में बताया गया की किस तरह १४७ एकड़ मेंफैले एंटरटेनमेंट सिटी को हरा भरा बनाने के लिए लगातार प्रयासकिये जा रहे है। उपाध्यक्ष अरुण कुमार मणिकोण्डा ने बतायाकी आज के इस विशेष अवसर पैर १०००० (दस हज़ार ) सेअधिक पोधे व वृक्ष लगाने का लक्ष्य है। यहाँ पर्यावरण दिवस हीनहीं पूरे वर्ष ही वृक्षारोपण जारी रहता है।
वृक्षारोपण का शुभारम्भ एंटरटेनमेंट सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टरश्री मोनी विजेश्वर व श्री राणा राजेश ने रितुसा वृक्ष लगाकर किया।
कार्यक्रम में नई दिल्ली नेचर सोसाइटी के संयोजक श्री वीरहनखन्ना , हरित सेवा सिमिति के श्री आर के गुप्ता , ग्रामीण कृषि केफाउंडर श्री राजीव कुमार , धरम पब्लिक स्कूल की चेयरमैनश्रीमती इंद्रा चौधरी , त्यागराज इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर श्रीमतीराजेश्वरी त्यागराजन , शंकरा स्पेशल स्कूल की डायरेक्टर श्रीमतीसुजाता नारायण के अतिरिक्त TGIP और वर्ल्डस ऑफ़ वंडर केआला अधिकारी उपस्थित थे।