नॉएडा : सेक्टर-123 स्थित डंपिंग ग्राउंड में कचरा डालने के बाद भी वहा के स्थानीय लोग और सामाजिक संस्थाए विरोध कर करने लगे है , इन सभी का ये कहना है जबक यहां से डंपिंग ग्राउंड हटता है जबतक ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके के लिए यहां आसपास के गाँवो के लोग वह सामाजिक संस्था के लोगो ने आज फिर से महापंचायत करेंगे और इसके बाद डंपिंग ग्राउंड का काम रोकेंगे। इसके लिए उन्होंने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दे दिया है। उनका कहना है कि जब पब्लिक की कोई बात सुनी ही नहीं जा रही तो पब्लिक भी अब आरपार करने के लिए तैयार हो गई है।
पिछले रविवार को सेक्टर-123 डंपिंग
ग्राउंड के विरोध में हुई महापंचायत में करीब 4 हजार से भी ज्यादा लोग शामिल हुए थे इसमें पर्थला, सर्फाबाद, बहलोलपुर, गढ़ी चौखंडी व अन्य गांवों के अलावा सेक्टर-122, 121, 119, 120 व अन्य सेक्टरों समेत नोएडा एक्सटेंशन के 1000 से भी ज्यादा लोग शामिल थे। हालाँकि कूड़ा डालना शुरू होने के बाद लोगों में रोष बढ़ गया है। महापंचायत के बाद रविवार को डपिंग ग्राउंड का काम रोका जायेगा।