नोएडा में शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा विश्व योगा दिवस के उपलक्ष में एक पैदल मार्च का आयोजन किया गया। यह पैदल मार्च सेक्टर-31 के शहीद भगत सिंह पार्क से होते हुए नोएडा सेक्टर 21 के नोएडा स्टेडियम में जाकर ख़त्म हुआ। सेना का पैदल मार्च करने का उद्देश्य था की ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया जाए। सेना ने फिर योग शिविर में भाग लिया जहां पर एनईए व् भारत विकास परिषद् के संयुक्त सहयोग से योग शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी उपस्थित रहे। उनके साथ फोनरवा अध्यक्ष एन पी सिंह ,
एनईए
अध्यक्ष विपिन मल्हन , भारत विकास परिषद के अध्यक्ष विनय शर्मा , नोएडा विधायक पंकज सिंह , सांसद प्रतिनिधि संजय बाली , और उनके साथ अनेकों गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे। आपको बता दे की शहीद भगत सिंह सेना ने सभी से अपील की अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए सुबह-सुबह अपने लिए कम से कम 1 घंटे का समय योगा करने के लिए जरूर निकालें। आज इस योग शिविर में अतुल पाल जी, सतीश गुप्ता जी, अभिषेक, अंगद सिंह, मुकुल पाल, शिवा, मानस, गायत्री, अंकित, सतीश, पूरन सिंह, अविनाश सिंह, आकाश, श्याम केशरी,अप्पू, विवेक, करण नेगी, अलोक दिक्षित,अखिलेश, सचिन, संदीप अवाना, और सेना के सबसे वरिष्ठ जुझारू क्रांतिकारी राजेश और सेना के लगभग 200 सदस्य मौजूद रहेेे।