नोएडा सेक्टर 121-122 निवासियों ने सेक्टर 123 के पास बन रही लैंडफिल साईट के विरोध में अनोखे योग प्रदर्शन को अंजाम दिया। इस योगा दिवस पर आयोजित योग प्रदर्शन में जहां सभी निवासी मुंह पर मास्क लगा कर बैठे वहीं एक छोटी बच्ची ने ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ भी अपना विरोध जताया।

Related