नोएडा :– मजदूरों पर बढ़ते जुल्म व अन्याय के खिलाफ और दिल्ली के बराबर न्यूनतम वेतन 13,896 रूपया लागू करवाने एवं एनसीआर क्षेत्र के लिए अलग वेजवोर्ड का गठन, स्कीम वर्कस, आंनवाड़ी आशा इत्यादि को कर्मचारी घोषित करने, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा आदि मांगों पर 20 जुलाई 2018 को होने वाली जिले के मजदूरों की हड़ताल को सफल बनाने के लिए सीटू संगठन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज सेक्टर 6 नोएडा मे परचा वितरण व नुक्कड़ मीटिंग के द्वारा कर्मचारियों से जनसपर्क किया |
मजदूरों पर बढ़ते जुल्म व अन्याय के खिलाफ 20 ज ुलाई को नोएडा में कर्मचारियों की होगी हड़ताल , हड़ताल को सफल बनाने के लिए किया जा रहा जनसपर्क
