सेक्टर 8 के स्लम बस्ती में चल रहे नवरत्न ज्ञानपीठ के 100 से ज्यादा बच्चों को नवरत्न फाउंडेशन्स ने निशुल्क पाठ्यक्रम की पुस्तकें एवं अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित की. पुस्तकें मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे साथ में बच्चों को रंग बिरंगे स्कूल बैग भी दिए गये.
इस विशेष अवसर पर नोएडा के प्रसिद्ध समाज सेवी श्री ओम प्रकाश गोयल ने अपने कर कमलों से इसकी शुरुआत की. इस अवसर पर नवरत्न के सरंक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव, धुरेन्द्र चतुर्वेदी, एच.के. शर्मा, सलाहकार आर.एल. लवानिया, वरिष्ट उपध्यक्ष आर.के. सक्सेना, सयोंजक रमा कान्त सिंह, के साथ शुभ्रांशु श्रीवास्तव, कृष्णा झा, हर्षिता मेहता, उपस्थित थे.
नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया की नोएडा में ज्ञानपीठ के साथ साथ अन्य विद्यालयों के आथिक रूप से कमजोर छात्रों को भी इसी तरह सहयोग प्रदान किया जायेगा. तथा आशा है की इस माह के अंत तक 500 से ज्यादा छात्रों तक हम पहुँच पायेंगे.