बाराबंकी से आए कवि गजेंद्र प्रियांशु ने अपने हास्य पूर्ण काव्य पाठ से नोएडा के इंदिरा गांधी कला केंद्र को वुंजयमं कर दिया।
उन्होंने सुनाया, "दिलों में थे अभी जिंदा मगर अब मर गए होंगे,
छुपा कर मुँह गली में आज अपने घर गए होंगे
यहाँ खादी पहन कर आँख मारी तुमने संसद में,
वहाँ पुरखे हमारे स्वर्ग में तर गए होंगे।"
इसके बाद काले धन से लेकर 15 लाख के वादे पर भी पंक्तियाँ सुनाई गई।