नोएडा :
रक्षाबंधन के दिन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विभिन्न रूटों पर रोडवेज की 35 अतिरिक्त बसें की शुरुवात की थी , ताकि त्यौहार पर मुसाफिरों को किसी तरह की परेशानी न हो। लेकिन हुआ उल्टा ,त्यौहार की वजह से मोरना बस अड्डे पर लोगो की अच्छीखासी भीड़ देकने को मिली। सुबहे से ही बस अड्डे पर महिलाये व् पुरुष बसों में चढ़ने के लिए मारामारी करने लगे , हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओ के सफर निशुल्क कर रखा था। रोडवेज अधिकारियो का कहना है परिवहन निगम द्वारा सभी चालकों और परिचालकों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है। इसके अलावा राखी पर यानी 26 अगस्त को बहनों के लिए रोडवेज बसों में बहनो ने रक्षाबंधन के दिन
12 सौ बहनों ने निशुल्क सफर किया . कर्मचारियों की ओर से बहनों से विभाग की ओर से दी गई सुविधा पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने इस योजना को बेहतर प्रयास बताया।