नॉएडा : पुलिस ने किया अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास , 9 बाइके हुई बरामद

नॉएडा : पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोरो का पर्दाफास कर गिरोह के पास से 9 बाइके बरामद की है। जो फर्जी आरसी बनाकर के आधार पर चोरी की बाइक को नई बनाकर बेचते थे ,
मामला थाना 39 का है जहा पुलिस ने शशि चौक के पास दबिश देकर दो युवको गिरफ्तार किया जब इनसे पूछताछ की तो पता चला की ये अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य है। इन की निशानदेही पर अलग अलग हिस्सों में छिपाकर रखी गयी 9 बाइके बरामद की। दोनों चोरों की पहचान नईम खान और नीरज के रूप में हुई है। नईम खान मूलरूप से नवादा, बिहार का रहने वाला है और फिलहाल हरौला गांव में बाइक मैकेनिक का काम करता है। जबकि नीरज खोड़ा कॉलोनी में रहता है और बेरोजगार है। पुलिस पूछताछ में बताया की आरोपी नईम खान काबड़ी काम करता है पुरानी बाइको कम कीमत में खरीदता था और चेसिस नंबर निकाल लेता था। इसके बाद गिरोह के दूसरे लोगों के साथ मिलकर चोरी की नई बाइकों में पुरानी बाइक की चेसिस नंबर लगाकर फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तैयार कर लेते थे। इसके बाद बदमाश 20 – 25 हजार रुपये में बाइकें बेच देते थे। पुलिस इस मामले के तह तक जाने की कोशिश कर रही है। गिरोह के और सदस्यो की भी तलाश कर रही है।